सिकन्दरपुर(बलिया)21नवम्बर।बेथरारोड मार्ग पर करमौता गांव के समीप अचानक सामने आ गए ब्यक्ति को बचाने के प्रयास में बाइक पलट गई।जिससे बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए।घायलों में से एक को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नगर के मोहल्ला डोमनपुरा निवासी गुलाम मुस्तफा(43)एवं मनीर अहमद(42) बाइक से देर शाम को मुटुरी गांव अपनी बहन के यहां से होकर वापस अपने घर आ रहे थे कि वे जैसे ही करमौता गांव के समीप पहुंचे कि अचानक एक ब्यकि बाइक के सामने आ गया।जिसे बचने के प्रयास में असन्तुलित हो कर बाइक पलट गई।जिससे सड़क पर गिर कर दोनों घायल हो गए।दुर्घटना के बाद मौके पर इकट्ठा लोगो ने दूसरे वाहन से दोनों घायलों को इलाज हेतु स्थानीय सी एच सी पहुंचाया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत को देख डॉक्टर ने गुलाम मुस्तफा को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
0 Comments