सिकन्दरपुर, (बलिया) मंगलवार की शाम स्थानीय पुलिस चौकी के प्रांगण में पीस कमेटी की एक बैठक बुलाई गई। जिसमें मुख्यरूप से एस डी एम सिकन्दरपुर राजेश कुमार यादव,क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर विजय प्रताप यादव,कोतवाल अनिलचन्द्र तिवारी,इस्पेक्टर क्राइम ब्रांच समर बहादुर सिंह,चौकी प्रभारी सतेन्द्र राय नगर अध्यक्ष सिकन्दरपुर डॉ रविन्द्र वर्मा मौजूद रहे।
बैठक में त्यौहार मद्देनज़र नगर में साफ सफाई के बारे में चर्चा की गई। साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की समस्त जुलूस अपने मोहल्लों से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्गों से होते हुए मोहल्ला डोमनपुरा स्थित चौक के पास पहुंचेंगे।जहां से प्रस्थान कर नगर भ्रमण के बाद दरगाह के मैदान में पहुंच कर समाप्त होगा।
बिहारी पांडेय, लालबचन प्रजापति, मुमताज मेंबर, मास्टर अनुल हक, नजरुल बारी,मन्ना बरनवाल, रविन्द्र वर्मा, चंदेश्वर वर्मा,फैजी अंसारी,खुर्शीद नेता, मुमताज खान, इस्तियाक खान,बृजनाथ वर्मा,रविन्द्र प्रसाद वर्मा, संजय जायसवाल,बैजनाथ पाण्डेय,प्रयाग चौहान,मिठाई लाल,वीरा यादव,डब्लू सोनार,अहमद बाबू आदि मौजूद थे।
0 Comments