सिकन्दरपुर (बलिया) दशहरा के दिन अमृतसर में हुए भीषण रेल हादसे में सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बसारीखपुर निवासी एक 45 वर्षीय युवक भी घटना का शिकार हो गया । घटना की सूचना गांव में मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया उनके परिजन दहाड़े मारकर चिल्लाने लगे । प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बशारिखपुर निवासी दिनेश राम उम्र 45 वर्ष पुत्र मंगल राम अमृतसर मे रह कर विगत कई सालों से राजमिस्त्री का काम करते थे। वहां इन के साथ रह रहे गांव के ही कुछ युवकों ने जब इनको अपने बीच नहीं पाया तो खोजबीन चालू किया बाद में उनका शव मिला । जिस पर गांव के युवकों ने शनिवार की सुबह इनके परिजनों को सूचना दिया
0 Comments