Ticker

6/recent/ticker-posts

दादर में दो ने वापस लिया पर्चा, एक का हुआ खारिज


सिकंदरपुर बलिया 25 अक्टूबर। श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम सिकंदरपुर में  छात्र संघ का नामांकन के बाद पर्चा वापसी के दौरान दो प्रतिनिधियों ने अपना पर्चा वापस ले लिया। जिसमें उपाध्यक्ष पद के अजीत कुमार व कला संकाय पद से फुजैल अहमद ने अपना पर्चा वापस लिया।



 कला संकाय से फुजैल अहमद के पर्चा वापस लेने के साथ ही चंदन कुमार निषाद का निर्विरोध कला संकाय मंत्री बनना तय हो गया है। इस दौरान कला संकाय मंत्री के पद के लिए नामांकन करने वाले योगेंद्र कुमार का उम्र कम होने के कारण पर्चा खारिज कर दिया गया। इस प्रकार अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार, उपाध्यक्ष पद के लिए तीन, महामंत्री पद के लिए तीन, पुस्तकालय मंत्री के लिए दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपने भाग्य अजमाएगें। उक्त जानकारी चुनाव अधिकारी डॉक्टर कृष्ण कुमार सिंह ने दिया।






Post a Comment

0 Comments