सिकन्दरपुर(बलिया)27अक्टूबर।थाना क्षेत्र के मुटुरी गांव में तीन दिन पूर्व पेड़ से गिर कर गम्भीर रूप से घायल 45 वर्षीय ब्यक्ति की शुक्रवार की रात में वाराणसी केएक अस्पताल में मौत हो गई।जहां उसका इलाज चल रहा था। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
गांव के शिवलाल राजभर गुरुवार को पेड़ पर चढ़ कर लकड़ी तोड़ रहे थे।उसी दौरान असन्तुलित हो कर वह जमीन पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। सी.एच.सी.सिकन्दरपुर एवं सदर अस्पताल बलिया में उपचार के बाद इलाज हेतु उन्हें वाराणसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।शनिवार को सुबह शिवलाल का शव घर पर आते ही सूचना पा कर प्रभारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर समर बहादुर सिंह ने हमराहियों के साथ उनके घर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया।
0 Comments