(रेवती,बलिया) रेवती नगर पंचायत और आसपास के क्षेत्रों में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कार्यक्रम संपन्न हुआ यह विसर्जन कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा जुलूस में 21 दुर्गा प्रतिमाएं और सैकड़ों हनुमान जी की मूर्तियां थी रेवती बाजार से मूर्तियों का लाइन लगा दिया गया था एक के पीछे एक करके मूर्तियां रखी गई थी जिसके पीछे हनुमान जी की भी सैकड़ों मूर्तियां विसर्जन के लिए रखी गई थी विसर्जन कार्यक्रम को शांति ढंग से संपन्न कराने के लिए सी ओ गोरिया उमेश कुमार रेवती थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के अतिरिक्त उनके मातहत भी तैनात दिखे इसके अतिरिक्त एक सेक्शन पीएससी की गाड़ियां बुलाई गई थी जुलूस पूरे नगर का भ्रमण किया बीज गोदाम दुर्गा मां का स्थान रेवती पुल रेवती डाकखाना बच्चा बाबू का गण महादेव अस्थान पानी टंकी रेवती बस स्टैंड होते हुए कोल नाला के लिए प्रस्थान कर गया इसके अतिरिक्त मुनि छपरा गांव में भी मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया धुरंधर बाबा का स्थान और मां काली के स्थान से दुर्गा मां की प्रतिमाएं विसर्जन के लिए निकले जिसमें हजारों की संख्या में युवक बुजुर्ग और छोटे-छोटे बच्चे देवी गीत पर झूमते हुए मूर्ति के पीछे पीछे चल रहे थे इस तरीके से विसर्जन कार्यक्रम शांति के साथ संपन्न हो गया।
रिपोर्टर महेश कुमार
0 Comments