Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय अल्पसंख्यक महासभा भारत,के बलिया जिला कार्यालय का उद्धाटन हुवा सम्पन्न




             सम्प्रदायवाद न जातिवाद, सर्वोपरि है राष्ट्रवाद !

सिकन्दरपुर/बलिया-भारतीय अल्पसंख्यक महासभा,भारत के जिला इकाई बलिया के जिला कार्यालय का उदघाटन बिच्छी बोझ बहेरी  में महा सभा के प्रदेश महासचिव
मो0 अय्यूब सिद्दीकी,जिला संरक्षक बलिया सन्तोष कुमार शर्मा व जिला प्रभारी नुरुलहोदा खान नें फीता काट कर किया। तथा अतिथियों नें सभी सदस्यों को पद व सदस्यता का नियुक्ति पत्र भी दिया।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मो0 अय्यूब सिद्दीकी नें कहा की भारतीय अल्पसंख्यक महासभा भारत,संगठन का उद्देश्य धर्म जाती से ऊपर उठकर समाजिक कार्य करनें का है।
जिसमें अल्पसंख्यकों की लड़ाई तो लड़ी ही जाएगी उससे हटकर अन्य जाती धर्म के लोगों की आवाज को भी जन जन तक पहुंचाना व लोगों के हक की लड़ाई में (B.A.M.B) बढ़ चढ़ कर काम करेगा क्यों की हमें पुरे समाज को लेकर चलना है।

 पुरे कर्यक्रम के दौरान (विधान सभा मिडिया प्रभारी) मो0 इमरान खान, जिला अध्यक्ष नसीम अहमद , जिला मिडिया प्रभारी / प्रवक्ता भीष्म यादव मसूमपुर , जिला महा सचिव  मोहम्द आरिफ अंसारी,पंदह ब्लाक अध्यक्ष मो आकिब खान ,
विधान सभा सचिव  सफ्कत जमाल,सदस्य कार्यकारी पंदह अनवारूल हक,सदस्य कार्य कारी  पंदह ताज मोहम्मद,पंदह ब्लाक महासचिव मोहम्मद आसिफ,
नगर अध्यक्ष सिकन्दरपुर दानिस अंसारी  नगर  महासचिव सद्दाम  खान आदि लोग मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments