बलिया। जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष सोमवार को उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक पीड़ित अपने परिवार के साथ आत्मदाह का प्रयास करने कलेक्ट्रेट पहुंचा। मौके पर मौजूद एलआईयू के जवानों ने किसी तरह बचाया और जिलाधिकारी के सामने प्रस्तुत किया, जहां पीड़ित ने अपनी आपबीती सुनाते हुए न्याय की मांग की।
नगरा थाना क्षेत्र के मालीपुर गांव निवासी उमेश गुप्ता ने डीएम से गुहार लगाते हुए बताया कि उसके गांव के ही एक दबंग ने विगत चार साल पूर्व उसके मकान और जमीन पर कब्जा कर लिया, जिसकी शिकायत करते हुए पीड़ित विगत चार वर्षों से पुलिस और जिला प्रशासन का दरवाजा भी खटखटाया, किन्तु अबतक कार्यवाही नही हुई।बार-बार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन के लचर रवैये से क्षुब्ध पीड़ित ने अपने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट में खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। आत्मदाह के इस प्रयास को देख मौके पर मौजूद एलआईयू के जवानों ने उसके हाथ से माचिस छीनकर जिलाधिकारी के सामने पेश किया।जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार की मांग को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी को कड़े निर्देश देते हुए मौके पर जाकर जांच कर कार्यवाही करने का दिया निर्देश इतना ही नही पीड़ित की स्थिति देखते हुए डीएम ने शहर कोतवाल शशिमौली पांडेय को निर्देश दिए कि वह पुलिस सुरक्षा के साथ पीड़ित परिवार को घर छोड़ें। पुलिस पीड़ित परिवार को लेकर चली गई।
0 Comments