Ticker

6/recent/ticker-posts

विषाक्त पदार्थ खाने से मजदूर की हुई मौत खेत में मिली लाश



रेवती।बलियास्थानीय थाना क्षेत्र के नारायणगढ ग्राम में विषाक्त पदार्थ के खाने के कारण पप्पू उर्फ पोतन गोड़ 45 पुत्र लल्लन‌ गोड़ की मृत्यु हो गयी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।
मृतक के पिता लल्लन गोड़ द्वारा पुलिस को दी गई सूचना के अनुसार पप्पू उर्फ पोतन गोड़ बुधवार की रात 8 बजे से गायब था।गुरूवार को आस पास की गई तलाशी के दौरान उसका शव एक खेत में पड़ा पाया गया।मृतक की मृत्यु विषाक्त पदार्थ के सेवन से हुई है।मृतक मजदूरी करके किसी प्रकार जीवन यापन किया करता था।घटना की सूचना के बाद सीओ बैरिया उमेश कुमार यादव सहित थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे तथा मृतक के परिजनों एवं आसपास के लोगो से पूछताछ किया।


रिपोर्टर महेश कुमार




Post a Comment

0 Comments