Ticker

6/recent/ticker-posts

पिता ने पुत्री के साथ लगाया सामुहिक बलात्कार का आरोप, लगाई मुख्यमंत्री से गुहार



बिल्थरारोड, बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती से
सामुहिक बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर
युवती के पिता ने मुख्यमंत्री व पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कार्यवाही की
गुहार लगाई है। उधर एसओ का कहना है कि इतनी बड़ी घटना घटी होती
तो निश्चित रूप से यह मेरे संज्ञान में होती।
मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में पीडिता के पिता ने उल्लेख किया है कि
उसकी पुत्री 20 जुलाई को किसी कार्य से गांव से बिल्थरारोड नगर गयी थी।
वापसी में चार युवकों ने उसे घर पहुंचाने का झांसा देकर उसे अन्यत्र स्थान
पर लेते गये तथा उसके साथ सामुहिक रूप से बलात्कार करते रहे। बाद में
चार दिन बाद 24 जुलाई को उसे बेहोंशी की हालत में उक्त थाने के
रक्षौली गांव में छोड़ दिया। इसके पूर्व पीडिता के पिता ने 23 जुलाई
को उभांव पुलिस को उसके गुमशुदा होने की तहरीर दी थी। 24 जुलाई
को एक युवती को बेहोशी की हालत में देख ग्रामीणों ने 100 नम्बर डायल
पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर उक्त पुलिस उसे थाने पर ले
गयी। पीडित के पिता का अरोप है कि मेरी पुत्री ने उभांव थानाध्यक्ष को
अपनी आपबीत बताई। उसके आरोप पर पुलिस ने उक्त चारो युवकों को
गिरफ्तार कर थाने लाई। परन्तु एक दलाल के बीच बचाव पर 25 जुलाई को
पुलिस ने पुराना विवाद दिखाकर चारो अभियुक्तों को मामूली धारा 151
के तहत चालान कर दिया जिनकी बाद में जमानत हो गयी। पीडिता के पिता ने
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि इस घटना के बाद उक्त
आरोपी गांव में उनपर अभ्रद टिप्पणी के साथ सीना चौड़ाकर घूम रहे है।
इस सम्बन्ध में पीडिता के पिता ने अपनी पुत्री को न्याय दिलाने के लिए
मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है।

Post a Comment

0 Comments