बेल्थरारोड (बलिया)-स्थानीय नगर के वार्ड नंबर 11 इमिलिया मुहल्ले में चोरों ने रविवार की रात दो घरों को अपना निशाना बनाया। जिसमें एक घर से चोरी करने में असफल हो गए जबकि दूसरे घर की दुकान का काउंटर तोड़ उसमें रखे गए दो हजार लेखर फरार हो गए।
रविवार की मध्यरात्रि चोरों ने इमिलिया मोहल्ला में दिनेश शर्मा की चैनल का ताला काटने लगे। इसके न कटने पर उन्होंने रम्मा के सहारे चैनल को फैलाकर अंदर जाने का प्रयास किया लेकिन जागरण के वजह से उन्हें भागना पड़ा। इसके बाद चोरों ने इसी मोहल्ले के अरशद अली की अली आटो मोबाइल माइक्रो एजेंसी को अपना निशाना बनाया। घर की बाहरी दीवार को फांदकर चोर अंदर प्रवेश कर गए एवं घर से लगी दुकान का काउंटर तोड़ उसमें रखे गए दो हजार रूपए चुरा लिए। इसके बाद चोरों ने घर के मुख्य दरवाजा को तोड़ने के लिए फावड़े में लगे बेंत से तोड़ना शुरू किया। जिससे घर में सोई अरशद की मां रुखसाना खातून जाग गई एवं शोर मचाया। चोर जल्दीबाजी में दीवार फांदते हुए भाग निकले। मोबाइल से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की। चोरों द्वारा घर से बाहर निकाल लिया गया खाली सिलेंडर बगल के धान के खेत में मिला। इसके एक माह पूर्व भी इसी मोहल्ले में चोरी की घटना हो चुकी है।
रिपोर्ट-अरविन्द यादव
0 Comments