Ticker

6/recent/ticker-posts

बेल्थरा रोड में भोर से ही बेचा जा रहा है दुकान पर देशी शराब



बेल्थरा रोड/बलिया-ताहसील क्षेत्र व नगर पंचायत मे जो देशी शराब कि दुकान जो आज सरकार के आदेश का उडाया जा रहा है धज्जीया वाह रे देशी शराब के ठिकदार साथ में मिली भगत अधिकारी यही कारण है भोर से ही बेचा जा रहा है देशी शराब आज जब बेल्थरा अभिकारी इस्पेकटर से फोन द्वारा बात जब शराब पर बात किया गया तो साफ साफ सबदो मे उनका कहना था कि वह हमारा बिभाग है आप से किया मतलब है फिर जब डीएम से फोन पर बात किया तो उनका कहना है कि इसको देखवाया जायेगा अगर सही पाया गया तो कार्य वाई किया जायेगा इधर तो ठिकदार लोग का कुछ अधिकारी कि मिलीभगत से चादी कटरही है जो सीसी 45मुल्य का है उस सीसी को 55मे बेचा जा रहा है और तो और उपर से यभी कहा जाता है कि सभी लोग को देखना पडता है अगर भाजपा सरकार की ओर से बनाया गया समय सीमा सही नहीं है ठिकदारो के लिऐ तो उसका खामियाना लोगो पर डाला जा रहा है यह इसे तो आलाधिकारी भी जानते होगे कुछ लोगो का मानना है कि चाहे थाना प्रभारी महोदय उसी रोड से तो गुजरते है और तो और  स्डीएम साहब भी  उसी रोड घुमते रहते है उनके  सामने ही बेचा जाता हैं देशी शराब यही है भाजपा सरकार यहा के लोग तो एक दिन आचछा दिन का आसा किऐ थे लेकिन लोगो मे अब कही ना कही ऐहसास हो रहा है कि यह सरकार के नाम पर बडे लोग ही जी सकते है


*रिपोर्ट-अरविन्द कुमार यादव*




Post a Comment

0 Comments