बाढ़ का जाएजा लेते हुए तहसीलदार बैरिया
रेवती। बलिया घाघरा के जलस्तर मे लगातार हो रही वृदि को देखते हुए खुद ही तहसीलदार बैरिया गुलाब चन्द्रा ने टी एस बंधा के डेन्जर जोन तिलापुर सहित बाढ के पानी से से घिरे देवपुर मठिया से गोपालनगर के विभिन्न पुरवो का थानाध्यक्ष रेवती राकेश कुमार सिंह व ग्राम प्रधान प्रदीप यादव के साथ अलग अलग भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया तहसीलदार बैरिया के बाढ क्षेत्र का दौरा की भनक लगते ही राजस्व विभाग की टीम के साथ पशु पालन विभाग की टीम भी नवकागांव बंधे तथा गोपालनगर पंचायत भवन स्थित बाढ चौकी पर पहुंच गयी
सबसे पहले तहसीलदार बैरिया ने डेन्जर जोन तिलापुर मे बंधे से ग्रामीणो की मांग पर सहायक अभियंता सीचाई व बाढ़ ए के गुप्ता से मोबाइल से बात कर यहा तत्काल लाईट व प्रकाश की ब्यवस्था सुनिश्चित करने हेतू निर्देश दिया सी एम ओ बलिया एस पी राय से बात कर सी एच सी रेवती पर स्थाई चिकित्साधिकारी की ब्यवस्था सुनिश्चित करते हुए चिकित्सो की टीम द्वारा बाढ चौकी पर लोगो के बीच दवा आदि के वितरण हेतू निवेदन किया उन्होंने इस क्रम मे जिला पशुधन प्रसार अधिकारी से अपनी टीम द्धारा मवेशीयो के टीकाकरण के साथ भुसा आदि की ब्यवस्था सुनिश्चित करने हेतू निवेदन किया उन्होंने बताया कि बाढ से घिरे गांव के ग्रामीणो के लिए नाव की पर्याप्त ब्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई प्रभावित गांवो के लोगो की सूची बनवाकर उन्हें मिट्टी तेल व अन्य आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने हेतू राजस्वकर्मी लेखपाल आदि को हल्ला वाईज निर्देशित किया गया है तहसीलदार के दौरे के समय प्रधान तिलापुर रामबचन यादव,नवकागांव शिवजी यादव,लेखपाल गणेश प्रसाद जमधरवा धन जी पासवान, इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टर महेश कुमार
रेवती। बलिया घाघरा के जलस्तर मे लगातार हो रही वृदि को देखते हुए खुद ही तहसीलदार बैरिया गुलाब चन्द्रा ने टी एस बंधा के डेन्जर जोन तिलापुर सहित बाढ के पानी से से घिरे देवपुर मठिया से गोपालनगर के विभिन्न पुरवो का थानाध्यक्ष रेवती राकेश कुमार सिंह व ग्राम प्रधान प्रदीप यादव के साथ अलग अलग भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया तहसीलदार बैरिया के बाढ क्षेत्र का दौरा की भनक लगते ही राजस्व विभाग की टीम के साथ पशु पालन विभाग की टीम भी नवकागांव बंधे तथा गोपालनगर पंचायत भवन स्थित बाढ चौकी पर पहुंच गयी
सबसे पहले तहसीलदार बैरिया ने डेन्जर जोन तिलापुर मे बंधे से ग्रामीणो की मांग पर सहायक अभियंता सीचाई व बाढ़ ए के गुप्ता से मोबाइल से बात कर यहा तत्काल लाईट व प्रकाश की ब्यवस्था सुनिश्चित करने हेतू निर्देश दिया सी एम ओ बलिया एस पी राय से बात कर सी एच सी रेवती पर स्थाई चिकित्साधिकारी की ब्यवस्था सुनिश्चित करते हुए चिकित्सो की टीम द्वारा बाढ चौकी पर लोगो के बीच दवा आदि के वितरण हेतू निवेदन किया उन्होंने इस क्रम मे जिला पशुधन प्रसार अधिकारी से अपनी टीम द्धारा मवेशीयो के टीकाकरण के साथ भुसा आदि की ब्यवस्था सुनिश्चित करने हेतू निवेदन किया उन्होंने बताया कि बाढ से घिरे गांव के ग्रामीणो के लिए नाव की पर्याप्त ब्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई प्रभावित गांवो के लोगो की सूची बनवाकर उन्हें मिट्टी तेल व अन्य आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने हेतू राजस्वकर्मी लेखपाल आदि को हल्ला वाईज निर्देशित किया गया है तहसीलदार के दौरे के समय प्रधान तिलापुर रामबचन यादव,नवकागांव शिवजी यादव,लेखपाल गणेश प्रसाद जमधरवा धन जी पासवान, इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टर महेश कुमार
0 Comments