Ticker

6/recent/ticker-posts

सौच के लिए जा रही महिला को अज्ञात बाईक सवार ने मारा धक्का बाईक छोड़ मौके से हुवा फरार


सिकन्दरपुर/बलिया- स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसोटार गांव निवासी महिला लालमुनी (38) पत्नी ललन गोंड  गांव की ही कुछ महिलाओ के साथ खेत में शौच के लिए जा रही थी कि अचानक सड़क पार करते समय अज्ञात बाइक सवार ने धक्का मार दिया धक्का इतना तेज था जी लाल मुनी 38 मौके पर ही जमीन पर गिर कर दर्द से तड़पने लगी ।

इस घटना के बाद बाइक सवार अपनी गाड़ी वहीं पर छोड़कर मौके से फरार हो गया घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग वहां पर इकट्ठा हो गए तथा सीएचसी सिकन्दरपुर ले जाने के लिए एम्बुलेंस की प्रतीक्षा करनें लगे तब तक एस एच ओ सिकन्दरपुर क्षेत्र भ्रमण करके मनियर की तरफ से आ रहे थे तत्काल उन्होंने घायल महिला को सीएचसी सिकन्दरपुर पहुंचवाया तथा दो पहिया वाहन को कब्जे में ले लिया

स्थानीय लोगों के अनुसार महिला को गंभीर चोटें आई हैं




Post a Comment

0 Comments