Ticker

6/recent/ticker-posts

बड़े ही अदब व एहतराम के साथ निकाला गया पांच मोहर्रम का जुलूस



सिकंदरपुर (बलिया) पूरे नगर में इस समय मुहरर्म की तैयारी जोरो पर है इसी क्रम में रविवार को नगर के अलग-अलग सभी मुहल्लों से मुहर्रम के पाचवीं तारीख का जुलूस बड़े ही अदब एहतराम के साथ निकाला गया। जिसमे सभी मोहल्लों के लोग मोहल्ला बड्ढ़ा दरगाह के मैदान में एकत्र होकर सय्यद साहब के घर की तरफ होते हुवे जुलूश अपने परंपरागत मार्गो से होते हुए निकाला गया, जुलुश में हजारो की संख्या में एक समुदाय के बच्चे युवा और बुजुर्गों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा जुलुश वापस कर्बला पर पहुंचकर समाप्त हुआ। पुरे जुलुश के दौरान जगह जगह हुसैनी कमेटियों द्वारा शर्बत काबुली व मिठाइयां बांटी गईं ।

इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन काफी अलर्ट रहा और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा को देखते हुए। पुलिस फोर्स के जवान मुस्तैदी के साथ खड़े रहें। जुलूस को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसडीएम सिकंदरपुर राजेश कुमार यादव, तहसीलदार जितेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी विजय प्रताप यादव, थानाध्यक्ष अनिल चंद तिवारी, चौकी इंचार्ज सत्येंद्र कुमार राय, के साथ दर्जनों कांस्टेबल, होमगार्ड व फायर बिग्रेड की गाड़ी उपस्थित रही।


Post a Comment

0 Comments