सिकन्दरपुर/बलिया-नगर पंचायत के मोहल्ला मिल्की से पहली गोल का जुलुश बड़े ही शांतिपूर्ण माहौल में निकाला गया।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मोहल्ला मिल्की से पहली मोहर्रम का जुलुश बुधवार की रात्री को निकाला गया।
इस जुलुश में नगर के बुद्धजीवी वर्ग के लोगों नें भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया यह जुलुश मोहल्ला मिल्की चौक से निकाला गया तथा मोहल्ला गन्धी मोहल्ला भिखपुरा मोहल्ला बुड्ढा होते हुए दरगाह की मैदान में जाकर रोक दिया गया।तथा कर्बला से मिटटी लेकर वापसी की गई।इस पुरे जुलुश के दौरान जगह जगह अखाड़ा लगाकर लोगों द्वारा कला का प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान एस डी एम सिकन्दरपुर राजेश कुमार यादव,क्षेत्राधिकारी विजय प्रताप यादव,एस एच ओ सिकन्दरपुर अनिलचन्द तिवारी,चौकी प्रभारी सतेंद्र राय पुरे दल बल के साथ मौजूद रहे।
0 Comments