सिकन्दरपुर/बलिया- स्थानीय पुलिस चौकी के प्रांगण में मोहर्रम त्यौहार के मद्देनजर पीस कमेटी की एक बैठक बुलाई गई जिसमें एस एच ओ अनिल चन्द तिवारी, चौकी प्रभारी सत्येंद्र राय इंस्पेक्टर समर बहादुर सिंह नगर अध्यक्ष डॉ रविंदर वर्मा
खास तौर पर मौजूद रहे।
इस दौरान त्यौहार के अवसर पर होने वाली जन समस्याओ पर गम्भीरता से चर्चा की गई
सड़क नालों आदि की साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान देनें को नगर अध्यक्ष से विशेष तौर पर लोगों द्वारा आग्रह किया गया।
बैठक के दौरान एस एच ओ अनिलचन्द तिवारी ने
सभी मोहल्ले के सदर से हर चौक से 10 जिम्मेदार लोगों की एक लिस्ट प्रशासन को सौंपने को कहा जिससे की किसी भी प्रकार की घटना होनें से पहले इन सदस्यों की सहयोग से अराजक तत्वों से निपटा जा सके या जरूरत के पढ़नें पर सम्पर्क किया जा सके।
एस एच ओ अनिल चन्द तिवारी नें कहा की त्यौहार में आक्रामक तेवर न रखें अन्यथा बख्शा नहीं जाएगा।आक्रामक तेवर वालों पर प्रशासन की खास नजर रहेगी । कहा की जुलुश के दौरान तलवार लेजाना पूरी तरह से वर्जित है।
तलवार सिर्फ अखाड़ा खेलनें के लिए ही जितना जरूरत पड़ती है उतनी ही तलवारे सिर्फ अखाड़ों के जिम्मेदार लोगों द्वारा ही ले जाया जाएगा।उसके अलावा लेजानें वालों के खिलाफ तुरन्त कार्रवाई होगी किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
जुलुश निर्धारित मार्गों से ही जाएगा कोई नया रूट नहीं होगा।
उन्हों नें कहा की पूर्व की भांति मिल जुलकर शांतिपूर्वक त्यौहार को मनाए।
चौकी प्रभारी सिकन्दरपुर सत्येंद्रनाथ राय ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करके तुरंत प्रशासन को सूचित करें अगर कोई समस्या आती है तो उसकी सूचना दें या आपस में मिल जुलकर समस्या का समाधान निकालें नगर अध्यक्ष सिकन्दरपुर डॉक्टर रविंदर वर्मा ने कहा कि साफ सफाई इत्यादि व्यवस्था समय से करा दी जाएगी
इस अवसर पर,बिहारि पांडे,बैजनाथ पांडे,जीतन पांडे,मुमताज खान सदर डोमनपुरा,बब्लू मास्टर सदर मोहल्ला गन्धी,इम्तियाज अंसारी सदर मोहल्ला मिल्की,मास्टर एन उल हक,प्रयाग चौहान,लाल बचन प्रजापति,लाल बचन शर्मा,अयूब खान,मुन्ना हाशमी,घनश्याम मोदनवाल,प्रमोद गुप्ता आदिलोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-इमरान खान
0 Comments