बेल्थरारोड / बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के हाहानाला के पास पिछले 16 जुलाई को भाजपा नेता व उसकी पत्नी सहित तीन लोगों को बदमाशों द्वारा मारी गयी गोली व बाइक लूटने की घटना में शामिल एक और आरोपी को शनिवार की सुबह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उक्त आरोपी नगर के एक व्यवसायी से रंगदारी वसूलने बेल्थरारोड बस आया हुआ था। पकड़े गये आरोपी के पास से एक पिस्टल व 4 जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया। बाद में उसकी निशानदेही पर भाजपा नेता की लूटी गयी बाइक भी गोरखपुर जिले से बरामद कर ली गयी।
उभांव पुलिस को शनिवार को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 16 जुलाई को भाजपा नेता व उसकी पत्नी सहित तीन लोगों को गोली मारकर घायल करने व उनकी बाइक लूटने के मामले में शामिल दूसरे आरोपी को भी बिल्थरारोड बस स्टेशन से शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर किया। घटना के सम्बन्ध में उभांव एसएचओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त घटना में शामिल दूसरा आरोपी उभांव थाना क्षेत्र के मतऊ का पुरा (सोनाडीह) निवासी रामप्रताप यादव पुत्र रामाज्ञा यादव शनिवार की सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर बिल्थरारोड नगर के व्यवसायी अभिषेक बरनवाल से रंगदारी वसूल करने बस स्टेशन आया हुआ था। इस बीच मुख्बीर की सूचना मिलने पर उभांव एसएचओ राजेश कुमार सिंह, एसएसआई राजकुमार सिंह मय हमराहियो समेत वहां पहुंच कर आरोपी की घेरा बंदी कर उसे दबोच लिया। पकड़े गये आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त 38 बोर की पिस्टल, 4 जिन्दा कारतूस बरामद करने का पुलिस ने दावा किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 16 जुलाई को भाजपा नेता सहित सहित तीन लोगों को गोली मारने के बाद वह उसकी लूटी गयी बाइक पैशन प्रो यूपी 60 क्यू 0292 लेकर बेलीपार थाना के एकला बांध पहुंचा तथा वाहन वही छोड़ दिया। आरोपी द्वारा दी गयी जानकारी के बाद उभांव एसएचओ ने जब इस बावत बेलीपार थाना के एसएचओ से संपर्क किया तो जानकारी मिली की एकला बंधा के समीप उक्त दिन बेलीपार पुलिस द्वारा एक बाइक लावारिस अवस्था में पायी गयी थी जिसे थाने के एसआई अक्षय कुमार मिश्र द्वारा थाने में जमा करा दिया गया था। पुलिस द्वारा उक्त बाइक को उभांव थाने लाकर जब आरोपी को दिखाया गया तो उसने उक्त बाइक को पहचान गया। पुलिस के अनुसार घटना के मुख्य आरोपी रामाश्रय द्वारा उक्त घटना को अंजाम देने के लिए राम प्रताप यादव को 50 हजार रूपये देने की बात कही गयी थी। परन्तु अभी तक उसे रूपये नही मिला था। शनिवार को रामाश्रय द्वारा उक्त आरोपी को व्यवसायी अभिषेक बरनवाल से मांग की गयी रंगदारी के रूपये वसूलने को भेजा गया था कि वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने इस मामले में पूर्व में घटित घटना में आरोपियों पर लगायी गयी भादवि की धारा 394, 307, 504, 120 बी में 411 व 3/25 की बढ़ोत्तरी कर व 7 सितम्बर को दर्ज रंगदारी के मुकदमे भादवि की धारा 386 के तहत पकडे गये आरोपी को जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, एसएसआई राजकुमार सिंह के अलावा आरक्षी दुर्गेश पाल, प्रशान्त कुमार सिंह, नीलमणि सिंह, दीनदयाल यादव व श्यामनारायण यादव शामिल रहे पुलिस टिम को पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने ₹20000 देने का घोषणा क्या है
0 Comments