घरेलू विवाद में देवरानी ने जेठानी की सिर कूचकरमें की हत्या । मृतिका के पति द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया। तथा आरोपी देवरानी को गिरफ्तार कर भेजा जेल। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रेवती/बलिया-शनिवार 1 सितम्बर 2018 रेवती थाना क्षेत्र के देवी चौधरी के हाता में निर्मला देवी 45 पत्नी सुरेश गोड़ शनिवार पांच भोर में रोजाना की तरह शौच के लिए निकली थी। शौच के बाद वह करमानपुर-नारायणगढ़ सड़क पर पहुंची ही थी कि अचानक उसकी देवरानी गीतादेवी पत्नी नन्हक गोड़ ने लोहे की पाइप से उसके सिर पर प्रहार कर दिया जिससे वह अचेत होकर वहीं जमीन पर गिर पड़ी इसके बाद निर्मला देवी की देवरानी ने ईंट से भी कई वार किए। जिससे निर्मला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।तड़के हुई हत्या की सूचना जंगल में लगी आग की तरह फैल गई तथा घटना स्थल पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई।
इस घटना की सूचना मिलते ही सीओ बैरिया उमेश कुमार,एसएचओ रेवती राकेश कुमार सिंह,एसएचओ बैरिया गगन राज सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए ।
पुलिस ने आरोपी गीतादेवी को उसके घर से तुरन्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस को मौके से हत्या में इस्तेमाल लोहे की पाईप भी बरामद हो चुकी है। घटना स्थल पर एस पी श्रीपर्णा गांगुली, सीओ बैरिया उमेश कुमार यादव सहित भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंची। एसपी द्वारा आरोपी से पूछताछ भी की गई।
रिपोर्ट-महेश कुमार
0 Comments