Ticker

6/recent/ticker-posts

87500 जन स्वास्थ्य रक्षकों एवं शैक्षिक कार्यकर्ताओं की बहाली को मिली हरी झंडी



बलिया/उo.प्रo- स्वास्थ्य रक्षक बहाली पर जनपद में शुरू हुए ग्राउंड सर्वे का स्वागत आल इंडिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के व स्थानीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मिठाई खिला खुशी का इजहार किया संस्था के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता विभाग के साथ सर्वे करने में जुटे वर्षों के संघर्ष के बाद प्रदेश सरकार व शासन की ओर से राज्य के 87500 जन स्वास्थ्य रक्षकों को एवं शैक्षिक कार्यकर्ताओं की बहाली को हरी झंडी मिलने के बाद परिवार कल्याण महानिदेशालय के आदेशानुसार जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन स्वास्थ्य रक्षकों के संबंध में शुरू किए जा रहे ग्राउंड सर्वे का ऑल इंडिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन की स्थानीय जिला कमेटी ने व्यवस्थापक स्वागत किया संगठन के जिला अध्यक्ष संजय कुमार यादव के नेतृत्व में जिला के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर इस क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया व्यापक लोक महत्व के इस मामले में शुरू हुई प्रक्रिया पर खुशी जताने के लिए आज जिले के सैकड़ों जन स्वास्थ्य रक्षक एवं शैक्षिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता ऑल इंडिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के बैनर तले सीएमओे कार्यालय पर एकत्रित हुए इस दौरान सीएम डॉक्टर एस पी राय को मिठाई खिला कर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सीएमओ ने विभाग में जन स्वास्थ्य रक्षकों की आवश्यकता व उपयोगिता को रेखांकित करते हुए हैं उनकी भावना के अनुरूप सकारात्मक रिपोर्ट तैयार कर के प्रदेश शासन एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय को प्रेषित करने का आश्वासन दिया कि एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ने इस मौके पर कहा कि सरकार व शासन की ओर से प्रदेश के 87500 जन स्वास्थ्य रक्षकों एवं शैक्षिक कार्यकर्ताओं की मौजूदा स्वास्थ्य योजनाओं के संबंधित कार्यक्रमों में समायोजन बहाली की प्रक्रिया को शुरू करने का निर्णय आने के बाद परिवार कल्याण महानिदेशालय में प्रोग्राम इंप्लीमेंटपेंशन प्लान( पी आई पी) के अंतर्गत इस हेतु वित्तीय प्रस्ताव बनाने की शासन की प्रक्रिया शुरू की है उन्होंने कहा कि इस के क्रम में प्रदेश के सभी जनपदों के सीएमओ को आदेश जारी कर ग्राउंड सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं यह सरकार अवस्था विभाग का स्वागत योग्य कदम है उन्होंने जिले के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को इस सर्वे में विभाग के साथ खड़ा होने की अपील की इस अवसर पर धर्मेंद्र यादव, जयप्रकाश, शिवजी, रामायण, लल्लन, जवाहिर, मुन्ना राजभर, महेश कुमार, चंद्रदीप गुप्ता, कृष्णा शर्मा, शमशेर बहादुर सिंह, शाम लाल, इत्यादि अनेकों पदाधिकारी जन स्वास्थ्य रक्षक एवं शैक्षिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रिपोर्ट-महेश कुमार




Post a Comment

0 Comments