सिकन्दरपुर/बलिया-भाकपा माले की तरफ से पार्टी के प्रदेश महासचिव श्री राम चौधरी के नेतृत्व में 7 सदस्यी जाँच टीम पहुची जिन्दापुर गांव।तथा जिन्दापुर गांव मे 10 मोहर्रम ताजिया दफन के दिन बिजली करन्ट लगने से हुवे हादसे मे हुई तीन युवकों की मौत पर उनके परिजनों को मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया।
भाकपा माले नें यह मांग किया है कि बिजली फिभाग की घोर लपरवाही है। इसका नयायिक जाँच कराया जाय तथा हर मृतक के परिवार को 25लाख रुपया का मुवाजा दिया जाय तथा घायलो को 5लाख रूपया दिया जाय। बताते चले की इस घटना में शनि खान पुत्र अमिर खान,सलीम खान पुत्र नुर मोहमद, इमरान खान पुत्र मो.अली की मृतयु हो गई थी तथा मिस्टर पुत्र सोएब खान, शैफ अली, फैज खान , मैनुद्दीन खान घायल हो गये। जाच टिम मे श्रीराम चौधरी,लाल साहब,मुनि सिह,बशिष्ठ राजभर,जितेन्द्र पासवान,योगेन्दर जी,नन्द लाल वर्मा आदि लोग सामिल रहे।
0 Comments