सिकन्दरपुर/बलिया- 10 सितंबर 2018 शुक्रवार स्थानिय सिकंदरपुर तहसील के प्रांगण में सपा कार्यकर्ता नें प्रदेश सरकार के नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मन्त्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिज़वी थे । अध्यक्षता रामजी यादव तथा संचालन वीर बहादुर वर्मा नें किया।
पहली मांग-ध्वस्त कानून व्यवस्था।
दूसरी मांग- बेटी बहन बचाओ महिला उत्पीड़न।
तीसरी मांग- किसान के गन्ना बकाया क़र्ज़ माफी मूल्य समर्थन योजनाओं के अंतर्गत बिचौलीयों द्वारा किसानों का शोषण किसानों द्वारा आत्म हत्या किया जाना है।
चौथी मांग- विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में बेतहाशा फीस वृद्धि एवं छात्रों का उत्पीड़न
पांचवी मांग- महंगाई चरम सीमा पर
मोरंग बालू गिट्टी के दामों में वृद्धि
मुफ्त गैस कनेक्शन गरीबों के साथ धोखा।
छठी मांग- विद्युत दरों में बेतहाशा वृद्धि दोगुना की वृद्धि वापस लिया जाए
सातवी-मांग बेरोजगार नौजवानों की समस्या सहायक अध्यापक भर्ती में धांधली एवं लूट
आठवीं मांग- शहकारीका क्षेत्र के स्थानों पर जबरन कब्जा (प्रजातंत्र के नाम पर कलंक)
नवी मांग- बाढ़ पीड़ितों को राहत व्यवस्था न किया जाना
दसवीं मांग-राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न
ग्यारहवीं मांग- पिछड़े दलित अल्पसंख्यक अधिकारियों कर्मचारियों का उत्पीड़न
बारहवीं मांग- भगवा धारियों द्वारा पिछड़ा दलित एवं अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न
तेरहवीं मांग शिक्षामित्रों आंगनवाड़ियों तथा आशा बहुओं एवं अनुदेशकों का उत्पीड़न
चौदहवीं महंगी- संविधान में प्रदत्त आरक्षण की संवैधानिक व्यवस्था से छेड़छाड़ (आबादी के आधार पर आरक्षण की मांग)
पंद्रहवीं मांग- सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के नाम पर अरबों का घोटाला (सड़के जस की तस)
सोलहवीं मांग- समाजवादी पेंशन बंद कर गरीब महिलाओं के साथ अन्याय
सत्रहवीं मांग- मेधावी छात्रों को लैपटॉप देने की सुविधा समाप्त कर उनके साथ अन्याय
अट्ठारहवीं मांग-तहसील प्रशासन द्वारा जगह-जगह जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा का प्रयास बंद करने
उन्नीसवीं मांग-भाजना कार्यकर्ताओं द्वारा कोटेदारों का शोषण बंद किया जाए
बीसवी मांग- नहरों में पानी टेल तक सुनिश्चित करें
इक्कीसवीं मांग- ध्वस्त विद्युत वितरण को ठीक किया जाए
इस अवसर पर जिला सचिव डॉ मदन राय,पूर्व ब्लॉक प्रमुख विवेक सिंह,जिला पंचायत अनन्त मिश्रा,जिला पंचायत शिवजी त्यागी,हिरा लाल गोंड,मुन्नी लाल यादव,वीर बहादुर वर्मा,गुरुजी, लालराजभर,रवि यादव,खुर्शीद आलम,फ़ैज़ी अन्सारी,भिष्म यादव,रोहित वर्मा,नज़ीर रफत,तारिक,अज़ीज़ ,कृष्णा यादव उर्फ बुड्डा,हरिन्दर यादव
आदि
इस अवसर पर जिला सचिव डॉ मदन राय,पूर्व ब्लॉक प्रमुख विवेक सिंह,जिला पंचायत अनन्त मिश्रा,जिला पंचायत शिवजी त्यागी,हिरा लाल गोंड,मुन्नी लाल यादव,वीर बहादुर वर्मा,गुरुजी, लालराजभर,रवि यादव,खुर्शीद आलम,फ़ैज़ी अन्सारी,भिष्म यादव,रोहित वर्मा,नज़ीर रफत,तारिक,अज़ीज़ ,कृष्णा यादव उर्फ बुड्डा,हरिन्दर यादव
आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments