सिकन्दरपुर (बलिया) तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा किशोर चेतन में एक जन चौपाल लगाया गया जिसके मुख्यातिथि प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री व बलिया के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा थे ।
इस अवसर पर मंत्री शर्मा नें लोगों से कहा कि पूर्व की सरकारे 60 से 65 साल रही तथा गरीबी हटाओ व देश के विकास के नाम पर जो योजना चलाते रहे और उस योजना पर अरबो खरबो रुपया पानीं की तरह खर्च होते रहे लेकिन गरीबों की जगह सरकार में शामिल लोग व नौकरशाह इस योजना से जरूर अमीर बन गए।
इतनी योजनाऐं चलीं फिर भी गरीब तो गरीब ही रह गया। जन चौपाल कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्हों नें कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार गरीबों किसानों नौजवानों व्यापारियों के लिए काम कर रही है।
उन्हों ने अपनें सम्बोधन में पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय राजीव ग़ांधी की कही हुई बात को दोहराते हुवे कहा की वो कहते थे की सरकार यहां से गरीबों को एक रुपया भेजती हैं मगर वो एक रुपया अधिकारीयों नोकरशाहों व दलालों के पास से होते होते गरीब के पास 10 पैसे या 15 पैसे ही मिल पाते हैं।परन्तु हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई मोदी नें गरीबों के जन धन खाते खुलवाए जिससे की अगर सरकार एक रुपया गरीब के खाते में भेजे तो गरीब को पूरा एक रुपया उसके खाते में सीधे तौर पर मिले।
योजनाओं का लाभ ईमानदारी से लाभार्थियों के खाते में पहुंचाए जा रहे हैं।
सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी इत्यादि पर तेजी से कार्य हो रहे हैं। कहां की प्रदेश में बिजली की व्यवस्था पूरी तरह से जर्जर थी लेकिन सरकार बनते ही उसमें सुधार किया गया बिजली पहले से बेहतर आ रही है जर्जर व्यवस्था होने के कारण लोकल फाल्ट होने से रोस्टर के हिसाब से बिजली नहीं मिल पा रही है जिसको जल्द से जल्द ठीक कर लिया जाएगा आज शहरों में 24 घंटे व नगरो में 20 घंटे बिजली दी जा रही है 2021 तक सभी गांव में एवी कंडक्टर लगाने की योजना है। सरकार ने तय किया है कि 2 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश को ओडीएफ कर दिया जाएगा आज भी देश के 4 करोड़ घरों में अंधेरा है यह काम पहले भी हो सकता था लेकिन जो लोग 50 वर्षों से अधिक सत्ता में रहे उन्हें यह ख्याल नहीं आया कांग्रेस के युवराज पर प्रहार करते हुए कहा कि उनको क्या पता है कि गांव में बरसात के दिनों में कितनी परेशानी होती है। 48 लाख परिवारों में डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में बिजली पहुंचाने का काम किया गया 72 हजार मजरों में बिजली पहुंचाई गई अभी भी 62 हजार मजरे शेष बचे हुए हैं। 31 दिसंबर 2018 तक सरकार बचे मजरे को भी बिजली पहुंचाने का कार्य करेगी सरकार 6रुपये 74 पैसे की बिजली खरीद रही है और गांव में 3 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से 100 यूनिट बिजली दे रही है। आज कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए अपने देश में आलोचना करने की जगह विदेशों में जा कर आलोचना कर देश को बदनाम करने में लगे हुए हैं। जो शोभा नहीं देता माओवाद, अलगाववाद, भारत तेरे टुकड़े होंगे हजार, का समर्थन करने वाले देश का विरोध कर रहे हैं। चुनौती देते हुए कहा कि विकास पर कोई भी खुली बहस कर लें। पहले 18 हजार मजरों को प्रतिवर्ष उर्जाकृत किया जाता था लेकिन अब 72 हजार मजरों को ऊर्जाकृत करने का काम प्रदेश सरकार कर रही है। पहले 6 लाख कनेक्शन किए जाते थे लेकिन अभी 1 वर्ष में 48 लाख लोगों को कनेक्शन दिया गया यह भेदभाव करते थे। लेकिन आज की सरकार कोई भेदभाव नहीं कर रही है। शौचालय, आवास व अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का पैसा सीधे खातों में भेजने का कार्य कर रही है।
इनसेट
सिकन्दरपुर (बलिया) शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री के जन चौपाल कार्यक्रम में जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान सीडीओ बद्रीनाथ सिंह ने चेतन किशोर ग्राम सभा में हुए विकास कार्यों के साथ ही योजनाओं के लाभार्थियों के नाम एक एक कर सुनाया जिसके बाद ऊर्जा मंत्री ने गांव के लोगों से प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, स्वास्थ्य, शिक्षा सड़क, पेंशन आदि के बारे में पूछताछ किया। गांव के लोगों से गांव में लगे हैंडपंप चालू है कि नहीं एक-एक कर जानकारी प्राप्त किया। वही अधिकारियों से कहा कि राशन कार्ड जो भी अपात्र लोगों को दिए गए हैं उसे काट कर पात्रों को दिया जाए राशन का वितरण शासन के मंशानुरूप मोना चाहिए। लेखपाल व सचिव, आशा, से गांव में एक दिन बैठकर लोगों की समस्या सुनने एवं निस्तारण करने का निर्देश दिया इस दौरान जलालीपुर नई बस्ती के लोगों द्वारा बिजली व नाली की समस्या बताई गई जिसके बाद जिलाधिकारी व बिजली बिभाग से तत्काल एक माह में समस्या का निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस मौके पर जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगरौत, पुलिस अधीक्षका श्रीपर्णा गांगुली, डीडीओ शशिमौली पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी राय, उपजिलाधिकारी राजेश यादव, क्षेत्राधिकारी बिजय प्रताप यादव, तहसीलदार जितेन्द्र सिंह, थानाध्यक्ष सिकन्दरपुर अनिल चंद तिवारी, आदि मौजूद थे।
सिकन्दरपुर (बलिया) शुक्रवार को चेतन किशोर के प्रांगण में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री व प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान ग्राम प्रधान रजनीश राय व ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल कुमार बर्मा ने मुख्य अतिथि श्रीकांत शर्मा, विशिष्ट अतिथि सांसद रबीन्द्र कुशवाहा, क्षेत्रीय विधायक संजय यादव, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, जिलाध्यक्ष बिनोद शंकर दुबे, पूर्व विधायक भगवान पाठक, जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगरौत, पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली, को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता प्रबन्धक अरबिंद राय, डॉ उमेश, श्याम जी, अनिल बर्नवाल, अजय सिंह, प्रमोद गुप्ता, माधव प्रसाद गुप्ता, मुक्तेश्वर बर्मा, सुरेश सिंह, अनिल पांडेय, राधेश्याम यादव, गोवर्धन मधुकर, राकेश गुप्ता, बैजनाथ पांडेय, आदि ने भी माला पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। संचालन हरिभगवान चौबे ने किया।
सिकन्दरपुर (बलिया) प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के विकासखंड नवानगर के ग्राम सभा चेतन किशोर में जन चौपाल कार्यक्रम के दौरान ग्राम सभा के नागरिकों व भाजपा नेताओं द्वारा मिनी स्टेडियम बनाने की मांग की गई जिस पर ऊर्जा मंत्री ने जिलाधिकारी बलिया को तत्काल प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया गया वही ग्राम प्रधान रजनीश राय द्वारा एक दर्जन विकास कार्यों से संबंधित ज्ञापन दिया गया। जिसको ऊर्जा मंत्री ने जिलाधिकारी बलिया को देकर तत्काल एक महीने के अंदर कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया।
0 Comments