सिकन्दरपुर/बलिया-क्षेत्र के जिन्दापुर में मातमी पर्व 10 मोहर्रम(पहलाम) के दिन हुवे दर्दनाक हादसे में मृत 3 युवको के परिजनों को सांत्वना देनें पहुंचे एल एन नेशनल स्कूल के प्रबन्धक व भावी लोकसभा सलेमपुर क्षेत्र के निर्दल प्रत्यासी नियाज अहमद नें कहा की किसी एक व्यक्ति की लापरवाही से आज तीन घरों के चिराग बुझ गए मै इसकी कड़ी निंदा करता हूँ ।
उन्हों नें कहा की जिस समय बिजली दी गई वह समय ही गलत था।बिजली देना ही था तो पूरी पड़ताल कर लेते की ताजिए अपनीं-अपनी चौक तक वापस पहुँच चुके की नहीं ।
इस दौरान नियाज अहमद नें ये मांग की की घायलों को बेहतर से बेहतर ईलाज कराया जाए व मृतकों के परिजनों को दस दस लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।
0 Comments