बंशी बाजार/सिकन्दरपुर/बलिया-शुक्रवार 24 अगस्त क्षेत्र के आर एस एस गुरुकुल अकादमी कठघरा बंशी बाजार बलिया के प्रांगड़ में प्रथम यूनिट टेस्ट के परीक्षा उपरांत अभिभावक अध्यापक मीटिंग ,रिजल्ट एवं पुरस्कार एवं विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन सम्पन्न कराया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि पूनम कर्णवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्रधिकरण बलिया ,विशिष्ट अतिथि श्री राजेश कुमार यादव SDM सिकन्दरपुर थे, अध्यक्षता श्री जीतेन्द्र कुमार सिंह तहसीलदार सिकन्दरपुर जी ने किया ।
कार्यक्रम का प्रारंभ द्वीप प्रज्वलित तथा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया। कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार विरतण किया गया। ततपश्चात पूनम कर्णवाल जी एवं राजेश यादव जी द्वारा अपने संबोधन में सबको जागरूक किया गया कि न्यायालयी मुकदमो का निपटारा कैसे करना चाहिए। विद्यायल प्रबंधक श्री जय प्रताप सिंह जी द्वारा सभी को स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया। आगे अपने संबोधन में सभी का अभिवादन किया और अभिभावकों से निवेदन किया कि विद्यालय से कदम से कदम मिलाकर चले जिससे विद्यालय परिवार बच्चों के हित में कार्य कर सके। क्रार्यकम का संचालन श्री सीताराम यादव ने किया। इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक गण एवं अभिभावक गण उपस्तिथ रहे।
0 Comments