Ticker

6/recent/ticker-posts

दुग्ध भवन में अराजक तत्वों नें किया अवैध कब्जा





सिकंदरपुर/बलिया- ग्राम सभा दुहा बिहरा में दुग्ध भवन में अराजक तत्वों द्वारा भूसा   व् खर पतवार रख कर अवैध रूप से कब्जा किया गया है।
 जिससे ग्राम वासियों में काफी सारा आक्रोश भरा पड़ा है।इसकी सुचना गांव के ही सिंहासन यादव द्वारा इस विषय को लेकर बार बार प्रशासन को अवगत कराया गया परन्तु अभी तक इस विषय पर कोई कड़ी कार्यवाई नहीं किए जाने से ग्रामीणों में काफी सारा आक्रोश है।






Post a Comment

0 Comments