Ticker

6/recent/ticker-posts

समाधान दिवस पर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक





रेवती/बलिया- समाधान दिवस पर शनिवार के दिन रेवती थाने पहुंचे जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने मौजूद सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों से स्पष्ट शब्दो में कहा कि समाधान दिवस को आप लोग गंभीरता से ले और समय से मौजूद रहे।डीएम के साथ पुलिस अधीक्षक श्रीर्पणा गांगुली भी मौजूद थी
जिलाधिकारी ने
कहा कि सभी लेखपालो को अपने इलाके की भूमि विवाद की पूरी जानकारी होनी चाहिए।चन्द्रशेखर भारती द्वारा पेश की गयी श्रीनगर के एक सड़क व मंदिर की जमीन के विवाद के मामले में लेखपाल नंदलाल द्वारा स्पष्ट जबाब न देने व विलम्ब से आने पर डीएम ने लेखपाल का नाम नोट किया
बैजनाथ पाण्डेय ने गड्ढा कब्जा व दह ताल में मिट्टी काटे जाने की शिकायत की।जिस पर डीएम ने जांच टीम गठित कर समाधान करने का आश्वासान दिया।जमीन के मामले के साथ पेश होने वालो में कौशल ओझा,अशोक,राजेंद्र सिंह,मीना आदि लोग शामिल थे
समाधान दिवस पर मौजूद सभी लेखपालो को 15 दिन का समय देते हुए डीएम ने कहा कि अपने अपने इलाके की सरकारी भूमि और उस पर अवैध रुप से काबिज कब्जेदारो की सूचि तैयार कर लें।एेसा न करने वाले लेखपालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने मृतक खातेदार की जगह उनके वारिसानो के नामांतरण कार्य को समय से पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा पुराने गैरविवादित लंबित नामांतरण बीस दिनों के अंदर पूरी कर लेने की हिदायत दी।

रिपोर्ट- महेश कुमार



Post a Comment

0 Comments