महावीर धाम सोसाइटी ने दी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को श्रद्धांजलि
रसड़ा/बलिया-महावीर धाम सोसाइटी अध्यक्ष भोला सिंह एवं सोसाइटी के सदस्य ने भारत रत्न,पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया। जिसमें सोसाइटी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण सम्मानित लोगों की मौजूदगी मे श्रंद्धाजलि दी गयी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन भी रखा गया।
इस मौके अध्यक्ष भोला सिंह जीं ने कहा कि महान यशस्वी कवि, धर्म नेता, राजनेता, अद्भुत विचारक विद्वान,देशभक्त समाजनायक, महान समाजसेवी, सद्भावक जैसे असंख्य सद्गुणों से संस्कारित भारत रत्न श्री बाजपेई जी के निधन से देश ने एक बहुत बड़ा व्यक्तित्व खो दिया है, हम सभी इस खबर से स्तब्ध है, दुखी है।
आखरी में अध्यक्ष महोदय ने कहा कि आपके जैसा दूसरा अटल इस भारत मे दुबारा देखने को नही मिलेगा , ये सत्य भी "अटल" है
महावीर धाम सोसाइटी रसड़ा ऐसे जननायक, प्रेरणादायक व्यक्तित्व को विनम्र श्रंद्धाजलि अर्पित करती है।
0 Comments