सिकन्दरपुर/बलिया-रविवार 26 अगस्त 2018 को ग्राम रुद्रवार में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से रक्षाबंधन उत्सव का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक के सह जिला संपर्क प्रमुख श्री लाल बच्चन तिवारी जी ने कहा कि रक्षाबंधन कार्यक्रम के विषय में विस्तार से चर्चा की उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन का पर्व पूरे हिंदू समाज के संगठित करने और राष्ट्र की रक्षा के लिए समर्पित रहने की प्रेरणा देता है इस हम लोग भगवा ध्वज को अपना गुरु मानते हैं और आज हम लोग राष्ट्र की रक्षा के लिए रक्षा बाध करके हम सभी को संकल्प लेना चाहिए हम सदैव अपने ध्वज गुरु का रक्षा करेंगे इस अवसर पर जिला संघचालक श्री बृज नाथ वर्मा , नवानगर खंड कारवां डॉ आलोक राय , डॉक्टर पंकज मिश्रा ,अमन श्रीवास्तव ,जय नारायण पांडे, राजेश राय ,सुग्रीव राय, आकाश तिवारी, अमरजीत भरद्वाज, चानदेव मास्टर, दशरथ प्रसाद , केदार प्रसाद मनई प्रसाद, शिव शंकर शर्मा, राजू राय इत्यादि नागरिक उपस्थित रहे|
0 Comments