Ticker

6/recent/ticker-posts

रसोई गैस जलाते समय सिलिंडर में लगी आग स्थानीय नागरीक के सूझ बुझ से टला बड़ा खतरा



सिकन्दरपुर/बलिया-नगर पंचायत सिकन्दरपुर के बीजगोदाम के सामने स्थित लक्ष्मी गारमेंट के मकान  के रसोई घर में घर की महिला द्वारा चाए बनानें के लिए  सिलिंडर जलाते समय अचानक आग लग जानें से पुरे घर में अफरा तफरी मच गई।
अचानक आग लग जानें से घर की सारी महिलाएं दहशत के मारे घर से बाहर निकल आई ।अचानक महिलाओं को बाहर आता देख घरवाले घबरा गए ।
तथा देखते देखते सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए ।
तथा बालू धूल मिटटी से आग को बुझानें की कोशिश करने लगे काफी समय लग जाने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
इसी दौरान वहां से गुजर रहे स्थानीय नागरिक अरुण कुमार गुप्ता को जब यह पता चला कि सिलेंडर में आग लग गई है तथा बुझ नहीं पा रही है।
तो वह तुरन्त बगल में ही बस स्टैण्ड स्थित अपनी दुकान पर भाग कर गए और आग बुझानें वाला फायर यन्त्र लेकर आए और आग को बुझा दिया।
इस घटना की सुचना पाकर सिकन्दरपुर थानाध्यक्ष SHO अनिलचन्द तिवारी नें तत्काल पहुंच कर पूरी घटना का जाएजा लिया।






Post a Comment

0 Comments