Ticker

6/recent/ticker-posts

रक्षा बंधन का त्यौहार खुद में ही एक धर्म है - सादिक अजीज



सिकन्दरपुर/बलिया-अजीज़ मेडिकल एवं पैथोलॉजी के डायरेक्टर पूर्व कैबिनेट मंत्री के भतीजे सादिक अजीज़ नें भी उनकी बहन रश्मि मधेशिया, बेबी चौहान तथा पूजा वर्मा के साथ मनाया रक्षा बंधन का त्यौहार।
सादिक अजीज को उनकी तीनों बहनों ने  बांधी राखी  इस अवसर पर सादिक अजीज़ ने कहा की रक्षा बंधन आपसी प्रेम और सौहार्द का त्यौहार है इसे हमे मिल जुल कर मनाना चाहिए।
(बलिया24न्यूज)से बात चीत में उन्हों ने कहा की ये रक्षा बंधन का त्यौहार भाई बहन का त्यौहार है।इसको किसी धर्म से जोड़कर नहीं देखना चाहिए । रक्षा बन्धन का त्यौहार खुद में ही एक धर्म है। जिसमें भाई अपनें बहनों की रक्षा करनें की प्रण करता है "की वह जब तक जिन्दा रहेगा अपनी बहन की सदैव रक्षा करेगा ।
तथा उसकी जीवन की हर बड़ी से बड़ी कठिनायों में ढाल बनकर खड़ा रहेगा।

उसके ऊपर आनें वाली हर परेशानी को अपनें ऊपर लेकर अपनीं बहन को खुश रखनें की सदैव कोशिश करता रहेगा।
इस अवसर पर सादिक अजीज नें समस्त क्षेत्रवासियों को  रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

रिपोर्ट-इमरान खान






Post a Comment

0 Comments