सिकन्दरपुर/बलिया-नारायण ट्रेक्टर द्वारा किसान मेला का आयोजन ग्रामसभा दुबली धोबहां पर किया गया ।
जिस के मुख्य अतिथि राजू पांडे ने फीता काटकर किसान मेला का उद्घाटन किया इसमें नारायण ट्रैक्टर के प्रोप्राइटर अतुल कुमार पांडे ने टैक्टर की गुणवत्ता का विशेष ध्यान देते हुए इसकी कार्यपालिका रचित किसानों को टेक्टर की गुणवत्ता के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए बताया कि इसमें इस इंजन में डीजल सेवर ऐप led इंजन एवं अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी वाला यूरो सीरीज का ट्रैक्टर है स्था इसमें मत लिख पेंट एवं सभी प्रकार के कृषि एवं व्यवसायिक यंत्रों की कंपनी ने खासतौर पर री सेल वैल्यू को अत्याधिक उपकरणों द्वारा टेक्नोलॉजी सिस्टम का प्रयोग किया गया है इस कार्यक्रम में कंपनी के राम इकबाल तिवारी फील्ड ऑफिसर एवं सुशांत पांडे दिनेश यादव राजीव सिंह मैनेजर मुकेश आदि कंपनी के मुख्य अधिकारी उपस्थित रहे तथा इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे सत्येंद्र राजभर भोला पांडे राजेश पांडे lic वीरेंद्र पांडे राजन खरवार तथा सैकड़ों कि संख्या में किसान उपस्थित रहे
रिपोर्ट-अरविन्द पाण्डेय
0 Comments