(सफाई से पहले का दृश्य)
सिकन्दरपुर/बलिया-सिवान कला के नेहता गांव के मुख्य मार्ग की नाली सड़क के ऊपर बहनें व एक जगह पर जमा होनें से समस्त ग्रामवासियों को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा।
नालियां पूरी तरह से भर गई है जिसके कारण सड़क पर पानी हर समय जमा रहता है ।आने जाने वाले लोगों को बहुत सारी दिक्कत हो रही है जिसके कारण स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में बहुत दिक्कत हो रही है।गांव की महिलाओं बुजुर्गों को भी आने जाने में बहुत दिक्कत हो रही है ।
गांव की इस गम्भीर समस्या को दूर करनें के लिए क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधी अजीत कुमार यादव नें जब सफाई कर्मियों से नाली को साफ करने के लिए कहा गया तो सफाई कर्मी ने नाली की सफाई करने से मना कर दिया तथा धमकी भी देनें लगे की नाली की सफाई नहीं करेंगे जो उखाड़ना हो उखाड़ लेना सफाई कर्मियों के मना करने के बाद प्रतिनिधी अजीत कुमार यादव नें खुद गांव के लोगों के साथ मिलकर नाली की सफाई की । अजीत कुमार यादव का कहना है की आज तक हमारे गांव में कभी भी सफाई कर्मियों ने कहीं भी नाली या सड़क किसी कभी भी सफाई कार्य नहीं किए।
जब भी सफाई कर्मियो को लोगों द्वारा सफाई करने को कहा जाता है वो दबंगई दिखाते हैं और झगड़ा करने पर भी आमादा हो जाते हैं ।
इससे गांव के लोग बहुत दुखी हैं। गांव के लोग यह चाहते हैं कि सफाई कर्मियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
जिसके लिए समस्त ग्राम वासी उच्च अधिकारीयों तक अपनी इस गम्भीर समस्या की शिकायत करने का मन बना चुके ।
इस दौरान, आनंद कुमार ,श्री व्यास राजभर, जयशंकर, मोती चंद,रवि गुप्ता, कन्हैया,भोला,
, रितेश, पप्पू ,जीता , अनिकेत, टुनटुन,गोलु आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments