रसड़ा/बलिया-महावीर धाम सोसाइटी रसड़ा के अध्यक्ष भोला सिंह जी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोसाइटी सदस्य सहित सभी क्षेत्रवासियों और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। बातचीत के दौरान अध्यक्ष भोला सिंह जी ने कहा कि हमारे देश को बहुत ही मुश्किलों से और बलिदानों से आजादी मिली थी, हमें देश के महापुरुषों से सीख लेनी चाहिए और उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए, उन्होंने देश के सभी बच्चों को विशेष तौर से इस स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहाँ की बच्चे हमारे देश के निर्माता हैं, आने वाले कल के भविष्य है, जरूरत है कि उनमे देश और समाज के प्रति जिम्मेदारीयो का संस्कार भरा जाए ताकि ये बच्चे कल को हमारे देश को और मजबूती प्रदान कर सके,देश के प्रति अपनी को जिम्मेदारी निभा सके। देश के युवा पीढ़ी को हर क्षेत्र में आगे आना होगा। समाज को सही दिशा देने के लिए सबको शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में, पर्यावरण के क्षेत्र में, स्वच्छता के क्षेत्र में, अन्य समस्याओं के क्षेत्र में जागरूक करना पड़ेगा। सोसाइटी के सभी सदस्य स्वतंत्रता दिवस उत्सव में भाग लिया।
0 Comments