Ticker

6/recent/ticker-posts

पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आए युवा वर्ग : भोला सिंह( अध्यक्ष महावीर धाम सोसाइटी युवा रसड़ा)



बलिया-महावीर धाम सोसाइटी युवा रसड़ा के अध्यक्ष श्री भोला सिंह जी ने पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत समाज को पर्यावरण संबंधी समस्या को बताते हुए युवा वर्ग तथा आम जन से निवेदन करते हुए कहा कि
जीवन जीने के लिए पेड़ पौधे कितने महत्वपूर्ण हैं। इस परिस्थिति को बहुत अच्छी तरह समझना होगा। पर्यावरण से खेलना बंद करना होगा। सभी लोगों को मिलकर प्रकृति की सेवा और सुरक्षा करनी पड़ेगी।
धरती पर अनेक प्राणी हैं यह धरती किसी एक की नहीं है। पंछी, मानव, पशु, नदी, पर्वत, समंदर आदि इसके बराबर की हिस्सेदारी है यह और बात है कि मानव जाति ने अपनी बुद्धि के बल पर बड़ी बड़ी दीवारें खड़ा कर दी हैं पहले पूरा संसार एक परिवार के समान था अब टुकड़ों में बांट कर रह गया है लोग स्वार्थवश पेड़ों को काटना, पहाड़ों को तोड़ना, नदियों को गंदा करना तथा खेलते हुए से पक्षियों बस्तियों से भगाना शुरू कर दिया है, अपने लोग ही लालच से इस सुंदर वातावरण को पूर्ण रूप से सताना शुरू कर दिया है। अब गर्मी में ज्यादा गर्मी, बेवक्त की बरसातें, सैलाब, तूफान, नित नए नए रोग, मानव और प्रकृति के इसी असंतुलन के परिणाम है। प्रकृति की एक सहनशक्ति की सीमा है। अगर समय रहते अब भी नहीं मैंने तो इससे भी भयानक परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना पड़ेगा। इसलिए हमारा दायित्व बनता है कि हम अपने पर्यावरण को स्वस्थ और स्वच्छ बनाए रखें। इसके लिए हमें धरती को हरा-भरा रखना होगा। जल संसाधनों को पवित्र बनाए रखना होगा। हम अपनी आकांक्षाओं के लिए जो अंधाधुध प्रदूषण फैला रहे हैं उसे रोकना होगा।
हमारा पर्यावरण इतना प्रदूषित हो चुका है उस पर हर एक आम आदमी को अपना कार्य मानकर संतुलित बनाने के लिए कार्य करने की आवश्यकता है क्योंकि प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए 33% भाग वनों का होना चाहिए। लेकिन दुर्भाग्य से आज भारत वर्ष में 23% वन रह गए हैं। पर्यावरण संरक्षण कठिन किंतु महत्वपूर्ण कार्य है इसके लिए एक-एक व्यक्ति को अपना योगदान देना पड़ेगा। अपने घर में, मुहल्ले में, नगर में, ग्राम में बड़ी संख्या में पेड़ पौधे लगाने होंगे। पर्यावरण को बचाने के लिए महावीर धाम सोसाइटी युवा रसड़ा के सभी सदस्य मेहनत लगन से कार्य कर रहे हैं और सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक कर रहे हैं। सभी से निवेदन करता हूं कि आप भी अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएं

रिपोर्ट-इमरान खान




Post a Comment

0 Comments