बलिया/स्वतंत्रता दिवस के 72 वे वर्षगांठ के अवसर पर मदरसा जामिया अरबिया मिफ्ताहुल उलुम
बड़ी मस्जिद गुजरी बाजार में मदरसे के सदर जनाब अब्दुल रहीम साहब व समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष जमाल आलम ने तिरंगा फहराया कार्यक्रम को संबोधित मुफ्ती अकरम साहब ने किया तथा राष्ट्रगान भी गाया गया कारी हन्नान साहब ने नज्म पढ़ा तथा संचालन मौलाना अजहर साहब व नायब नाजिम निजाम साहब ने किया।
0 Comments