रेवती।बलिया रेवती ब्लाक के छपरासारिव ग्राम पंचायत के प्रधान पद अनारक्षित के उप चुनाव के लिए 56,98%मतदान हुआ 2998 मे कुल 1707 मतदाताओ ने मतदान किया ।
शनिवार को सुबह मतदान के लिए मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार बैरिया गुलाब चन्द्रा,सीओ बैरिया उमेश कुमार यादव सहित थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह मतदान खत्म होने तक मतदान स्थल पर डटे रहे महिला पुलिस के साथ शान्ति ब्यवस्था हेतू एक सेक्शन पी एस सी भी तैनात थी गत 26 जून को पूर्व प्रधान कमलावती देवी के निधन पर उप चुनाव हुआ इस बार कुल 6 प्रत्यासी चुनाव मैदान मे है तथा 28 को मतगणना की जायेगी।
रिपोर्ट,-महेश कुमार
0 Comments