सिकन्दरपुर/बलिया-आगामी 14 जुलाई को होनें वाले महावीरी झंडा जुलूस के मद्देनजर पुलिस चौकी प्रांगण में पीस कमेटी की एक बैठक बुलाई गई।
जिसमें जिलाधिकारी भवानी सिंह खगरौत तथा एस पी श्रीपर्णां गांगुली विशेष तौर पर मौजूद रहे।
बैठक के दौरान समस्त नगरवासियो नें महावीरी झण्डा जुलुश को सकुशल सम्पन्न कराने का आश्वासन दिया ।
इस बैठक के दौरान वरिष्ट नागरिकों नें अपनी अपनीं बातों को समस्त नगर वासियों के समक्ष रखा
भीष्म यादव- परिस्थितियां ऐसी हुई "की जो मीटिंग एक बार बुलाई जाती थी उस मीटिंग को 4-4 बार बुलाने की जरूरत पड़ी। मैं बुद्ध जीवियों अपील करता हूँ की पूर्व की तरह आपस में मिलजुलकर आपसी भाईचारे के साथ इस त्यौहार को मनाएँ ।
वरिष्ट पत्रकार संतोष शर्मा- समस्याओं को भुला देना चाहिए हमें यह निश्चय करना है "की आगामी 14 जुलाई को सकुशल त्योहार सम्पन्न हो।
मोहल्ला गन्धी सदर नजरुलबारी(बल्लू मास्टर)-ये त्योहार हिन्दुस्तान का त्योहार है"तथा सबसे पहले हम हिन्दुस्तानी हैं ,,बाद में हिन्दू या मुसलमान हैं हमे आपस में मिलजुलकर त्योहार मनाना है।
संजय जायसवाल-आपसी सद्भाव तथा शान्तिपूर्ण तरीके से महावीरी झंडा जुलुश को मनाएं।
लाल बचन शर्मा- प्रशासन के लोग हमारे और आप के ही परिवार के हैं कहीं और से नहीं लाए जाते ।
हमे प्रशासन का पूरा सहयोग करना होगा ।यहां त्योहार के नाम पर धर्म के नाम पर सिर्फ और सिर्फ अपनीं अपनी राजनिती को चमकाया जा रहा है जिससे हमें बचनें की जरूत है।
डॉक्टर रविन्दर वर्मा नगर अध्यक्ष सिकन्दरपुर-समस्त नगर वासियों से अपील है की पुरे नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखनें के लिए शांतिपूर्ण तरीके से महावीरी झंडा जुलुश का त्योहार मनाएं।
अगर कहीं किसी चीज की कोई भी कमी होती है तो हमें अवगत कराएं । उसको पूरा किया जाएगा।
पूर्व विधायक भगवान पाठक-दोनों ही समाज में भय का माहौल बना हुवा है। जिसका मुख्य कारण ये है की हिन्दू की दुकान मुस्लिम इलाके में तथा मुस्लिम की दुकान हिन्दू के इलाके में है। उच्च अधिकारी प्रशासन को दुरुस्त करें सब ठीक से सम्पन्न हो जाएगा।
संजय यादव विधायक सिकन्दरपुर- विश्वास दिलाया की त्योहार में कही से भी किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए है पूर्ण रूप से सहयोग करेगी।
0 Comments