सिकन्दरपुर (बलिया) स्थानीय क्षेत्र के कठघरा,बंशीबाजार स्थित आर,एस,एस गुरुकुल अकादमी में दिल्ली से आई टीम स्पीक आउट ने छात्र छात्राओं को विभिन्न कैरियर विकल्पों के बारे में जानकारी देते हुए सभी छात्र व छात्राओं से बातचीत भी किया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक श्री जय प्रताप सिंह एवं प्रभारी सीताराम यादव, विजय गुप्ता, सोनू यादव व सूरज ने टीम स्पीक आउट का स्वागत करके किया।
सेमीनार के अंतर्गत कैरियर विकल्पों के चुनाव को लेकर एवं उनसे प्ररित हो सफलता हासिल करने के मुख्य सूत्र दिए गए, स्पीक आउट टीम में रोहन मिश्र, मोहनीश, कृष्णा,जोगिंदर रोहिल्ला एवं ईशा मिश्रा आदि शामिल थे।
विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं इस सेमिनार से बहुत प्रभावित हुए एवं इस कार्यक्रम की खुब सराहना की, इस मौके पर के के सिंह, सुनील गुप्ता, हरेराम यादव, अमित यादव, एवं विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-इमरान खान
0 Comments