Ticker

6/recent/ticker-posts

फूलों की नगरी से हुई "खबरें आजतक Live" पोर्टल की शुरुआत



सिकंदरपुर (बलिया)  उत्तर प्रदेश के बागी बलिया की गुलाबों की नगरी व जल्पा कल्पा की धरती व फूलों की नगरी सिकंदरपुर से एक स्वतंत्र पोर्टल चैनल  "खबरें आजतक Live"  की शुरूवात सोमवार की शाम लोकतंत्र सेनानी व वरिष्ठ पत्रकार शम्भूनाथ मिश्र के हाथों उनके मनियर रोड स्थित कार्यालय पर किया गया। 


शम्भूनाथ मिश्रा ने बताया कि आज वेब पत्रकारिता को भारत में पत्रकारिता के स्वर्णिम भविष्य के रूप में भी देखा जा रहा है | आय के साथ साथ प्रचलन और तत्परता जैसे वांछनीय गुणों के रहते वेब पत्रकारिता भविष्य के गर्भ में उन्नति का पुष्ट दस्तावेज़ साबित होगी| यह चैनल भी भारत में मील का पत्थर साबित होगा। यह पोर्टल निश्चित ही पत्रकारिता की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाएगा। 


वरिष्ठ पत्रकार मुश्ताक अहमद ने कहा कि "खबरें आजतक Live"  के चीफ इन एडिटर विनोद कुमार गुप्ता के पास मीडिया जगत में काम करने का पिछले कई वर्षो का अनुभव है। आज डिजिटल युग मे न्यूज़ पोर्टल की शुरुआत करके उन्होंने निश्चित ही एक अच्छे कार्य किया है। सिकंदरपुर तहसील के मौजूद सभी पत्रकारों ने एक स्वर में"खबरें आज तक Live" के उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार मुश्ताक अहमद व संचालन युवा तेजस्वी पत्रकार अजय तिवारी ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मुस्ताक अहमद,विजेंद्र सिंह,संतोष कुमार शर्मा,अजय तिवारी,घनश्याम तिवारी,अरविंद पाण्डेय,नारायण पाण्डेय,धीरज मिश्रा,रजनीश श्रीवास्तव, पत्रकार डी पी,संजीव सिंह,गोपाल प्रसाद गुप्ता, इमरान खान, रमेश जयसवाल,नुरुल होदा,पत्रकार अंगद समेत तहसील क्षेत्र के सभी पत्रकार मौजूद रहे।


रिपोर्ट-इमरान खान



Post a Comment

0 Comments