Ticker

6/recent/ticker-posts

पड़ोसियों के साथ शोहार्दय वातावरण में महावीरी झंडा निकालने -D.M




सिकन्दरपुर (बलिया) जिलाधिकारी बलिया ने पीस कमेटी की मीटिंग में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई द्वारा लाहौर यात्रा में दिए गए भाषण के कुछ लाइनों को दोहराते हुवे कहा की।
  "कल आए थे आज  जा रहे हैं यही दुनिया का दस्तूर है" 
आज जो हम कर रहे है वो इतिहास है लेकिन हम अपने भूगोल को नही बदल सकते

 इसलिए पड़ोसियों के साथ शोहार्दय वातावरण में महाबीरी झंडा निकालने का निवेदन सिकंदरपुर पुलिस चौकी में बृहस्पतिवार की शाम पीस कमेटी की मीटिंग में कहा। 
उन्होंने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान को ध्यान में रखते हुए महावीरी झंडा का जुलूस निकाला जाय उन्होंने खासकर युवाओ को कहा कि अपने धर्म के प्रति आस्था रखते हुए ही त्योहार को मनाये। व बुजुर्गों को आवाह्न किया कि नौजवानों का मार्गदर्शन कर शांति पूर्वक अपना त्योहार मनाये। 
मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक बलिया ने कहा कि सिकन्दरपुर के लोग अपना त्योहार मनाये पुलिस अपना काम करेगी। सौहार्द से त्योहार मनाने के लिए दोनों धर्मो के लोग एक साथ मिलकर रहे।क्योंकि एक हाथ से ताली कभी नही बजती। मौहाल बनाना या बिगड़ना यह दोनो काम जनता का है।

 पुलिस तो अपना काम करेगी। जो भी माहौल बिगाड़ने का काम करेगा पुलिस उसके साथ सख्ती से निपटेगी। 

बैठक में एडिशनल एसपी विक्रांत बीर, उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी बिजय प्रताप यादव, एसओ अनिल चन्द तिवारी , चौकी इंचार्ज देवेन्द्र नाथ दुबे, विधायक संजय यादव, पूर्व विधायक भगवान पाठक, रविन्द्र वर्मा,  संजय जायसवाल, भीष्म यादव, बैजनाथ पांडेय, जयराम  पांडेय, गणेश सोनी, फैजी अंसारी,  खुर्शीद आलम, पिंटू पाठक, अरविंद राय, हाफिज इलियास, मुन्ना हासमी, गौरीशंकर वर्मा, प्रमोद गुप्ता, लालबचन शर्मा, रजनीश राय, राजू तुरहा, हरिभगवान चौबे, उमेश चन्द , अवधेश सिंह, राकेश सिंह, राजू पांडेय, मुमताज मेम्बर, नजरुल बारी, जावेद, रमेश गुप्ता, के साथ साथ आदि लोग उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments