सिकन्दरपुर/बलिया- बेल्थरा मार्ग पर ताज आयरन के समीप पीछे से आ रहे बाइक सवार ने बाइक को मारा धक्का।
घटना बुधवार शाम 6:00 बजे की है बेल्थरा मार्ग चरवा बरवां गांव निवासी ललिता देवी 45 वर्ष पत्नी मदन पासवान अपने पुत्र सुजीत पासवान 28 वर्ष के साथ मार्केट करके बाइक से घर को वापस जा रहे थे कि अचानक पीछे से आ रहे बाइक सवार ने धक्का मार दिया जिसमें ललिता देवी और सुजीत पासवान जमीन पर गिर गए और बुरी तरह घायल हो गए तथा दर्द से कराह ने लगे ।
स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को सीएचसी सिकन्दरपुर ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत बिगड़ते देख सुजीत पासवान 28 को बलिया के लिए तथा ललिता देवी 45 को मऊ के लिए रेफर कर दिया ।
धक्का मारने वाला बाइक सवार बाछापार में अपने रिलेशन में घूमने आया हुआ था तथा सिकन्दरपुर अपने एक साथी के साथ बाइक द्वारा घूमने आया था स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों ही व्यक्ति शराब पिए हुए थे ।
धक्का मार के भाग रहे दोनों बाइक सवारों को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की जिसमें पीछे बैठा व्यक्ति किसी तरह भाग निकला पकड़े गए बाइक सवार नें अपना नाम सूर्यदेव चौहान निवासी नगरा बतलाया।
घटना की सुचना पाकर चौकी प्रभारी देवेन्द्रनाथ दुबे ने पहुंच कर घायलों का बयान लिया।
रिपोर्ट-ज्ञान प्रकाश
0 Comments