Ticker

6/recent/ticker-posts

जिस बिजली के नाम पर वर्तमान सरकार ने वोट बटोरा था उस बिजली का कहीं अता-पता नहीं चल रहा है-शम्भु नाथ मिश्रा


 क्षेत्र में बिजली की स्थिति नहीं सुधरी तो जनता होगी आंदोलन को बाध्य: शंभूनाथ मिश्र

सिकंदरपुर (बलिया) क्षेत्र में बिजली कटौती से हाहाकार मचा हुआ है। जिस बिजली के नाम पर वर्तमान सरकार ने वोट बटोरा था उस बिजली का कहीं अता-पता नहीं चल रहा है और न ही रोस्टर के अनुसार बिजली मिल रही है। जिससे जनमानस में हाहाकार मचा हुआ है। उक्त उद्गार लोकतंत्र सेनानी शंभू नाथ मिश्रा ने व्यक्त किया। वह पत्र प्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में लाया था वह आशा और विश्वास धाराशाई होता प्रतीत हो रहा है। पूरे क्षेत्र में यह पता ही नहीं चल रहा है कि बिजली कब आएगी और कब जाएगी। कहा कि बिल तो इतना बढ़ा चढ़ाकर आ रहा है कि लोगों के होश उड़ जा रहे हैं। यदि बिजली की स्थिति सिकंदरपुर में नहीं सुधरी तो जनता आंदोलन को बाध्य होगी।




Post a Comment

0 Comments