Ticker

6/recent/ticker-posts

फूलों की नगरी सिकन्दरपुर में शांतिपूर्ण तरीके से निकला भरत अखाड़ा जुलुश


सिकंदरपुर (बलिया)  महावीरी झण्डा के त्यौहार पर  निकलने वाले भव्य जुलुश  से पहले तीसरी गोल भरत अखाड़ा जुलूस रविवार की रात्रि को काफी जोर शोर से निकाला । इस भरत अखाड़ा जुलूस के दौरान सिकंदरपुर के सभी बुद्धिजीवी वर्गों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वही युवाओं ने पूरे जोश के साथ निर्धारित स्थानों पर अखाड़े को रोक रोक कर अपने शौर्य का प्रदर्शन भी किया।




 जुलूस हॉस्पिटल रोड से सुनार पट्टी गली होते हुए चौक बाजार पर पहुंची जहां पर अन्य वर्गों  के लोगों ने भी जुलूस में आपसी भाईचारा एवं सौहार्द बनाते हुए अपने शौर्य व कला का प्रदर्शन किया। 
पुनः एक बार सिकंदरपुर में यह साबित कर दिया कि यह फूलों की नगरी है यहां कोई भी त्यौहार आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाता है।
आखिर में भरत अखाड़ा जुलूस चतुर्भुज नाथ पोखरे पर जाकर समाप्त हुआ। 
समापन के दौरान प्रशाससनिक अधिकारीयों ने लोगों से जुलूस सकुशल सम्पन्न कराने के लिये  धन्यवाद ज्ञापित किया। 
इस जुलूस के अखाड़े को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये लाल बचन प्रजापति, भीषम चौधरी, राकेश चौधरी, संजय जायसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ रविंद्र वर्मा, डॉ उमेश चंद, गणेश प्रसाद सोनी, रमेश गुप्ता, अशोक जायसवाल, डब्लू गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, मिठाई लाल राजभर, रविंद्र पांडे, जयराम पांडे, बबलू गुप्त, नजरुल बारी, रोहित कुमार वर्मा , राजकुमार यादव,फैजी अंसारी, भैरव वर्मा, सतीश वर्मा, नारायण पांडे, राजकुमार, अवधेश सिंह, बिहारी पांडे, बैजनाथ पांडे, शमशेर वर्मा,जयराम पाण्डेय, श्री भगवान वर्मा, राजू पाण्डेय,आदि लोग विशेष रूप से मौजूद रहे।



 साथ ही साथ अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह, उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर राजेश यादव, क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर विजय प्रताप यादव, थानाध्यक्ष सिकंदरपुर अनिल चंद तिवारी, चौकी इंचार्ज देवेंद्र नाथ दुबे, के साथ साथ आधा दर्जन से अधिक थानों की फोर्स, महिला पुलिस, पीएसी के जवान सहित होमगार्ड के जवान भी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे।

Post a Comment

0 Comments