Ticker

6/recent/ticker-posts

खलीफ़ा-ए-मोफस्सिर-ए-आजम हिन्द मुफ्ती-ए-हाॅलैंड हज़रत *मुफ्ती अब्दुल वाज़िद साहब का हाॅलैंड में देहांत हो गया है।*

 एक और सितारा टूट गया

दरभंगा/बिहार-मुफ्ती अब्दुल वाज़िद हाॅलैंडी साहब बिहार स्थित दरभंगा के रहने वाले थे और सरकार ताजुश्शरिया अलैहिर रहमा के वालिद-ए-गरामी हुजूर मोफस्सिर-ए-आजम हिन्द अलैहिर रहमा के मुरीद व खलीफा थे।   आप अमीने शरीयत एदारे ए शरीया भी थे *
आपका दरभंगा मे बहुत बड़ा मदरसा चल रहा है जो अलजामेअतुल वाजिदया के नाम से मशहूर है *
*इनके द्वारा लिखी किताबों में "फतावा यूरोप" बहुत मशहूर हुई।*

इनके निधन से दरभंगा ही नहीं देश के अनेक राज्यों में शोक की लहर दौड़ गई, विभिन्न राज्यों के लोग उनके परिवार व दरभंगा के उलेमाओं  से संपर्क बनाए हुए हैं, और अपने दुख को प्रकट कर रहे हैं।

अल्लाह हज़रत वाजिद साहब को गरीक-ए-रहमत फरमाए और उनके परिवार के सदस्यों को सब्र-ए-जमील अता फरमाए। आमीन।

मुफ़्ती अब्दुल वाजिद क़ादरी साहब के देहांत पर दुख प्रकट करने वालों में कारी ईमाम बख्श तेगी ,मुफ़्ती हामीदुलकादरी, मुफ़्ती हाशिम मुस्बाही काजीये शरीयत वैशाली मुफ्त अली रजा मिस्बाही , मौलाना आसीफ रजा मौलाना अबु नसर मिस्बाही मौलाना शमशुलहक मौलाना निसार मिस्बाही मौलाना सुल्तान रजा मौलाना अब्दुल अली मौलाना हाशीम कारी रहमतुल्लाह रजवी मौलाना माआज मिस्बाही मौलाना मुस्तकीम कारी ईरफान मौलना गुलाम सरवर मौलाना अब्दुल्ला इमामी हाफिज सईद तेगी हाफिज तौकीर सैफी मौलाना कसीमुलहक युसुफी मौलाना ईशतेयाक रहमानी मौलाना शमीम मौलाना अब्दुल जलील हाफिज सदरुद्दीन हाफीज शमशाद मौलाना नौशाद मिस्बाही मौलाना खलील कारी अब्दुल गफ्फार सुफी सईद अशरफी सुफी मसीहुज्जमा सुफी यासीन तेगी हाजी शकील रजवी हाजी अब्दुल्लाह फारुक रजवी हाजी फहीम ब्बलु आस मोहम्मद रजवी महफुज आलम फिरोज कुरैशी जावेद कुरैशी गुलजार कुरैशी सलाम अंसारी  , पत्रकार कलीम अशरफ एजाज आदील नसीम रब्बानी शराफत खान वगैरह ने गम का ईजहार किया है ✒✏,  

रिपोर्ट कारी जावेद अख्तर फैजी समाजसेवी 9771936350



Post a Comment

0 Comments