Ticker

6/recent/ticker-posts

महायज्ञ करने से होता है विकारो का नाश- डॉ० एम आर चौहान



सिकन्दरपुर (बलिया) क्षेत्र के सिवानकलाँ गांव मे स्थित माँ गायत्री सेवा संस्थान के तत्वावधान मे रविवार की सुबह संस्थान के प्रांगण मे गायत्री महायज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें गांव के दर्जनों नर,नारियों व बच्चों ने भाग लिया।
यज्ञ के दौरान गायत्री महामंत्र से पुरा गांव गुंजयमान रहा।इस दौरान डा० एम आर चौहान ने यज्ञ के महिमा पर विधिवत प्रकाश डाला।जिससे वहा मौजूद नर नारियों सहित बच्चों ने लाभ पान किया।बताया कि गायत्री महायज्ञ मे केवल शामिल होने से भी मनुष्य की विकट से विकट व्याधियां समाप्त हो जाती है।मनुष्य हर प्रकार के कष्ट और परेशानी से मुक्त हो जाता है,कहा कि सभी को गायत्री महायज्ञ कराना चाहिये अथवा कही भी हो रहा हो तो उसमें अवश्य शामिल होना चाहिये।
यज्ञ की समाप्ति के बाद वहा उपस्थित नर नारियों व बच्चों मे प्रसाद का वितरण किया गया।
इस दौरान आनंद प्रताप चौहान, मोहन चौहान, रामचन्द्र वर्मा,प्रेमलता, मन्जू देवी, मुन्द्रिका,संतोष,विनोद,ओमप्रकाश गुप्ता सहित दर्जनों नर नारी व बच्चे उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments