Ticker

6/recent/ticker-posts

पशु चिकित्सालय सिकन्दरपुर पर सुविधाओ का घोर अभाव



सिकंदरपुर (बलिया)  केंद्र व प्रदेश सरकार पशुपालन के लिए जहां   करोणों रुपये खर्च कर योजनाओं को प्रोत्साहित कर पशुपालन में बृद्धि  करने का काम कर रही है । वहीं धरातल पर सरकार की योजनाओं को मूर्त रुप देने में अभी कई सालों लगेंगे  सरकार द्वारा पशुपालन विभाग में अस्पतालों पर निशुल्क दवा व कई योजनाएं पशुपालकों के लिए चलाई गई है जिसके तहत पशुपालको के घर घर जाकर टिका लगाना व उन्हें सरकार द्वारा प्रदत्त निशुल्क दवाओं को वितरित करने का निर्देश है । वही अस्पतालों में कार्यरत डाक्टरो को सप्ताह में दो दिन गांव में भर्मण का समय निर्धारित किया गया है । बावजूद इसके राजकीय पशु चिकित्सालय सिकन्दरपुर पर सुविधाओ का अभाव है । यंहा न तो पशुपालको को निःशुल्क दवा दी जाती है और न ही सस्ते दर 30 रुपये पर मिलने वाले सिमन की जगह 100 से 150 रुपये लिए जाते है । वही पशुपालको के घर प्राइवेट डाक्टरो को भेजकर पशुपालको का दोहन किया जाता  है । जिला पंचायत सदस्य रवि यादव व पशुपालक चन्द्रमा यादव , बीर बहादुर  वर्मा,राहुल राय, सहित दर्जनों पशुपालको ने डॉक्टर की अनुपस्थिति पर आरोप लगाते हुए कहा की डॉक्टर केवल सप्ताह में दो ही दिन उपलब्ध होते है । उन्होंने उच्चाधिकारियों से इसकी जांच करने की मांग किया तथा सरकार द्वारा निःशुल्क दवा का वितरण करने व 30 रुपये पर ही सिमन पशुपालको को देने की मांग किया है । वही भाजपा के मंडल अध्यक्ष  अरविंद कुमार राय ने बताया कि सरकार अस्पतालों पर सभी सुबिधा मुहैया करा रही है लेकिन डाक्टरो की लापरवाही व उनकी अनुपस्थिति से योजनाओ का क्रियान्वयन नही हो पा रहा है ।

Post a Comment

0 Comments