Ticker

6/recent/ticker-posts

ओपीडी का बहिष्कार कर डॉक्टर रहे हड़ताल पर


बांसडीह बलिया)- जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर परमेंद्र के साथ हुई मारपीट पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह के चिकित्सको ने ओपीडी का बहिष्कार कर हड़ताल पर रहे जिससे मरीजों को भारी परेशानी हुयी। चिकित्सको का कहना है कि रात दिन मेहनत कर लोग कैसे स्वस्थ रहे इसके लिए डाक्टर संवर्ग दिनरात मेहनत करता है और उसके साथ मारपीट कियाजाय कितना अशोभनीय और घृणित कार्य लोग कर रहे हैं ।

जब तक आरोपीयों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तबतक काम पर यह संवर्ग नहीं लौटेगा ।इसके साथ ही चिकित्सको का एक दल  पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी मांग रखने का प्रस्ताव रखा। इसमे डाक्टर एस के तिवारी, डाक्टर बीर बहादुर डाक्टर पंकज कुमार, डाक्टर रिंकेश कुमार, डाक्टर दीपक गुप्ता, कंचन,ओंकार सिंह सहित सभी कर्मचारी शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments