बांसडीह (बलिया)- यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की आकोली गांव में घटित हुई है जहां घर के छत पर काम कर रहे एक गृह स्वामी की छत से गिरने के कारण मौके पर ही मौत हो गयी।
इस घटना से परिवार में मातम छा गया। पल भर लोगों को यह समझ नहीं आया कि जिस सुविधा के लिए वह भवन का निर्माण करा रहे अन्यास वह मौत का कारण कैसे बन गया। स्थानीय कोतवाली के अकोल्ही गांव मे छत पर काम कर रहे गृहस्वामी सिंगारी राजभर की गिरकर मौत हो गयी 42वर्षीय सिंगारी राजभर अपने घर शौचालय बनवा रहे थे शुक्रवार की सुबह शौचालय की छत और पुराने घर की छत एक हो जाय इसकेलिए वह छज्जा पर काम कररहे थे की अचानक नीचे गिर गये घर वाले तत्काल बांसडीह अस्पताल लाए जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । मौत की खबर पर पूरे घर मे कोहराम मच गया ।मृतक सिंगारी के एक लडका और एक लडकी थी।
0 Comments