Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्वकर्मा महासभा की बैठक सम्पन्न


सिकंदरपुर (बलिया) अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की बैठक बालूपुर मार्ग स्थित कार्यालय पर हुई। जिसमें बसंतपुर निवासी मंगनी शर्मा व नथुनी शर्मा द्वारा चल रहे धरने के संदर्भ में वहा मौजूद वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी, बैठक की अध्यक्षता बीर बहादुर शर्मा ने की। बैठक में बलिया में हो रहे धरने को सफल बनाने के लिए सभी लोगों ने अपने अपने विचार रखा तथा आजमगढ़ मंडल प्रभारी श्री लल्लन शर्मा ने बताया कि आगामी 3 जुलाई 2018 को धरने को प्रभावी एवं गति देने हेतु अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव पूर्व मंत्री माननीय राम आसरे विश्वकर्मा जी का धरने में सहभागिता होने वाला है। वे मंगलवार को सुबह आजमगढ़ से प्रस्थान कर धरना स्थल पर पहुच  धरने को संबोधित करेंगे। मंडल प्रभारी लल्लन शर्मा ने समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धरने को सफल बनाने का आवाहन किया। बैठक में मुख्य रुप से नंदकिशोर शर्मा, सुभाष शर्मा, सुभाष शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, कृष्ण बिहारी शर्मा, उमाशंकर शर्मा, राजेश शर्मा, अमरनाथ शर्मा, सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments